फतेहपुर, मई 15 -- जहानाबाद। कस्बा सहित क्षेत्र के अन्य गांव के ग्रामीणों को हमीरपुर की राह आसान होगी। दरअसल रोडवेज की बस का संचालन कराए जाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही बस का संचालन शुरू कराया जाएगा जो सुबह के समय हमीरपुर होते हुए फतेहपुर का सफर करेगी। जिससे क्षेत्रवासियों को डग्गामार वाहनों का सफर करने से निजात मिल सकेगी। क्षेत्रवासियों को वर्तमान में कोरियां, बरीपाल जाने के लिए डग्गामार वाहनों के साथ ही हमीरपुर व अनूपुर मोड तक जाने के लिए जनपद कानपुर के घाटमपुर होकर जाना पड़ता था। यहां से बस का संचालन न होने के साथ ही कई वाहन बदलकर पहुंचना पड़ता था जिससे अधिक समय के साथ ही धन भी अधिक खर्च होता था। लेकिन हाल में ही रोडवेज ने कस्बा स्थित राजकीय बसस्टैंड से सुबह एक बस का संचालन शुरु कराया जाएगा। स्टेशन इंचार्ज पीसी वर्मा ने बताया कि र...