हमीरपुर, अगस्त 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। सदर तहसील के कुंडौरा गांव निवासी सेना में हवलदार के पद पर तैनात राजेश कुमार यादव ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव लाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। शहीद हवलदार के चाचा पूर्व प्रधान अवधेश यादव ने बताया कि राजेश की तैनाती पंजाब के लुधियाना में थी। चार अगस्त को उनकी ड्यूटी के दौरान शहादत की खबर आई। उनकी शहादत कैसे हुई, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। शव को बुधवार को लुधियाना से गांव कुंडौरा लाया जा रहा है, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजेश यादव की शहादत की खबर से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में भी मातम का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और नाते-रिश्तेदारों का घर पर जमावड़ा लगा हुआ है।

हिंदी हिन्...