लखनऊ, अप्रैल 10 -- -जालौन नंबर दो व अम्बेडकरनगर नंबर तीन पर -वाराणसी 19 वें स्थान पर -कानपुर व लखनऊ 22 वें स्थान पर लखनऊ, विशेष संवाददाता हमीरपुर विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में नंबर एक पर आया है। जालौन नंबर दो व अम्बेडकरनगर नंबर तीन पर है। इसके बाद भदोही व मुजफ्फरनगर का स्थान है। वाराणसी 19वें स्थान पर, कानपुर व लखनऊ 22 वें स्थान पर है। गाजियाबाद 10वें व गौतमबुद्धनगर 49 वें नंबर पर है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 75 जिलों में विकास कार्य कराने के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की जाती है। सीएम डैशबोर्ड की पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की रैंकिंग में पहली बार हमीरपुर अव्वल है। हमीरपुर ने 97.50 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान पाया। इससे थोड़ा पीछे रह कर जालौन ने 97.40 अंक पाए हैं। इस रैंकिंग में प्रतापगढ़ सबसे निचले पायदान पर ह...