हमीरपुर, अगस्त 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बे के मीरा तालाब में मछली पकड़ने गए राजमिस्त्री की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब किनारे उसकी चप्पलें और मछली पकड़ने की डोर मिलने के बाद से कल से उसकी खोजबीन की जा रही थी। सोमवार की सुबह 12 घंटे बाद राजमिस्त्री का शव तालाब किनारे उतराता हुआ बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौदहा कस्बे के मीरा तालाब के निकट रहने वाला 40 वर्षीय सिद्धगोपाल पेशे से राजमिस्त्री है। कल शाम को शौकिया मछली पकड़ने के लिए कांटा और डोर लेकर घर से निकला था। उसे सात बजे के आसपास तक मीरा तालाब के किनारे ही देखा गया। इसके बाद से वो लापता हो गया। परिजन उसे खोजते हुए तालाब किनारे पहुंचे तो उसकी चप्पलें और कांटा-डोर तालाब किनारे मिले। जिसके बाद परिजनों को उसके डूबने का शक हुआ। इसकी सू...