गाजीपुर, अक्टूबर 28 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली अंतर्गत हमीद सेतु से युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। पास से गुजर रहे राहगीर घटना को देखकर चौंक गए। मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुल की पटरी पर बैग में रखे मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। वह रेवतीपुर गांव का रहने वाला है। गोताखारों की मदद से घंटों नदी में तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। रेवतीपुर गांव निवासी 38 वर्षीय अंचलम सोमवार को हमीद सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। परिजनों को जानकारी होने पर रोते-बिलखते पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश मोटरबोट के साथ शुरू कर दिया। घंटों खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। घटना के चलते परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मचा है। परिजनों के मुताबिक युवक अपने पांच भाई...