जहानाबाद, जून 29 -- करपी, निज संवाददाता। हमीद नगर में आयोजित महाधरना को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने घोषणा किया कि यदि हमीद नगर पुनपुन परियोजना पुराने स्वरूप में पास नहीं हुआ तो विधानसभा में आंदोलन करने को बाध्य हो जाउंगा। इन्होंने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने हमीद नगर पुनपुन परियोजना से कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी कृषि योग्य भूमि की सिंचाई हो इसके लिए हमीद नगर पुनपुन परियोजना लागू किया था। लेकिन बाद के दिनों में इस परियोजना का नक्शा बदल दिया गया और अभी तक इस परियोजना को पूरी तरह लागू नहीं किया गया है। नए नक्शे के आधार पर कुर्था विधानसभा क्षेत्र की जमीन सिंचित नहीं हो पाएगी। इन्होंने कहा कि मैं प्रण करता हूं कि जब तक पुराने स्वरूप में हम्मीद नगर पुनपुन परियोजना को लागू नहीं करूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। संघर्...