जहानाबाद, जुलाई 6 -- करपी। निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी रोशन कुमार की पहल पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर हमीद नगर पुनपुन परियोजना से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने भी सांसद पप्पू यादव के साथ राज भवन पहुंचकर इस परियोजना से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक महामहिम राज्यपाल के समक्ष रखा। रोशन शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से स्थानीय किसानों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही है। साथ ही पाइप लाइन से नहर ले जाने की बात हो रही है। यह परियोजना पिछले 40 वर्षों से लंबित है। स्थानीय किसानों की स्थिति सुखाड के चलते बेहद चिंताजनक रहती है। इस परियोजना से स्थानीय किसानों में आस जगी थी कि खेतों में स...