जहानाबाद, जुलाई 3 -- कुर्था, एक संवाददाता। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कुमार गौरव से मुलाकात की। इस संबंध में जागृति मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने बताया कि हमीद नगर पुनपुन परियोजना के सवाल पर जिलाधिकारी के द्वारा किसानों को मिलने के लिए और समस्याओं से अवगत होने के लिए बुलाया गया था। किसानों ने हमीद नगर पुनपुन परियोजना से संबंधित सारे दस्तावेज के साथ जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा। साथ ही किसानों से जुड़ी ग्राम मंझीयावा में अवस्थित ग्राम कचहरी जो अंग्रेज के जमाने से है, उसका जीणोद्धार करने की मांग की। बकास्त भूमि वाले किसान को रैयतीकरण करने हेतु गांव में कैंप लगाने की सलाह दी। किसानों ने आग्रह किया कि जमींदारी आंदोलन में किसानों के विरोध के कारण बहुत से जमीन बकास्त ह...