जहानाबाद, मई 30 -- कुर्था, एक संवाददाता। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने कहा कि शाहाबाद में मोदी ने हमीद नगर जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना पर कोई चर्चा नहीं की। रौशन ने डबल इंजन की सरकार पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय एनडीए के नेताओं की गलती है जो अपने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को अपने शीर्ष नेतृत्व तक नहीं पहुंचाते हैं। जिसकी वजह से सरकार जहानाबाद और अरवल के किसानों की सिंचाई की समस्या के लिए गंभीर नहीं है। स्थानीय नेता सिर्फ सभा स्थल में भीड़ का हिस्सा बनने तक ही अपने आप को सीमित रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...