जहानाबाद, फरवरी 15 -- दोनों पर कोई घोषणा नहीं होने से किसानों में मायूसी कुर्था, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में पंचतीर्थ धाम और हमीद नगर पुनपुन परियोजना परियोजना पर कोई घोषणा नहीं होने से किसानों के अलावा आम लोगों में मायूसी है। कुर्था के लोगों को इस बार विश्वास था मुख्यमंत्री आएंगे तो कुर्था के लिए कुछ न कुछ लाएंगे। पर ऐसा हो न सका। पंचतीर्थ और सम्पूर्ण मगध क्षेत्र का चिरप्रतिक्षित लोकोपयोगी योजना हमीद नगर परियोजना के लिए कुछ नहीं कहना कुर्था वासियों के लिए मलाल ही रह गया। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष गया में पितृ पक्ष में पितरों के उद्धार के लिए भारत ही नहीं विश्व के सनातनी गया श्राद्ध करने को आते हैं। इस दौरान प्रथम पिंड दान पुनपुन नदी के पावन तट पर स्थित पांडव तीर्थ पंचतीर्थ में ही करते हैं। विभिन्न धार्मिक ग...