औरंगाबाद, अप्रैल 10 -- गोह प्रखंड की हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना शीघ्र चालू होगी। प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे की राशि का भुगतान भी किया जाएगा। ये बातें गौतम बुद्ध नगर भवन में आयोजित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक से परियोजना का काम चल रहा है। भूमि अधिग्रहण की समस्या का समाधान हो गया है। किसानों ने आवास भूमि का मुआवजा देने, मुआवजे की राशि भुगतान में विसंगियां दूर करने, पुनर्वास की व्यवस्था करने आदि मांग रखी। डीएम ने कहा कि कैंप लगाकर समस्याओं से जुड़ा आवेदन दिया जाएगा। रैयतीकरण, एलपीसी व भूअर्जन की समस्या का निदान किया जाएगा। जिला भूअर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन ने कहा कि हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना से औरंगाबाद, गया, अरवल एवं जहानाबाद जिले तक पटवन के लिए 32 किलोमीटर...