गाजा, अगस्त 19 -- गाजा में 22 महीनों से चल रहे खूनी संघर्ष के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। हमास ने सोमवार को अरब देशों की ओर से पेश किए गए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब फैसला इजराइल के पाले में है। हालांकि, गाजा में इजराइल की सख्ती अभी भी बरकरार है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के गाजा पर हमले के साथ शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 62,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। गाजा में हालात दिन-ब-दिन भयावह होते जा रहे हैं।हमास का बड़ा ऐलान सोमवार को हमास ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अरब देशों द्वारा पेश नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए अब इजराइल की सहमति जरूरी है। गौरतलब है कि पिछले महीने बातचीत टूटने के बाद इस्राइल ने गाजा सिटी और अन्य...