वॉशिंगटन, जनवरी 30 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत यहूदी विरोधी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संभावित व्हाइट हाउस दौरे से कुछ दिन पहले, ट्रंप ने यहूदी विरोध (एंटीसेमिटिज्म) से निपटने के लिए इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इस आदेश में न्याय विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह यहूदी समुदाय के खिलाफ "आतंकी धमकियों, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा" जैसी घटनाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने उन विदेशी छात्रों और अन्य गैर-नागरिकों को देश से निष्कासित करने की चेतावनी दी है, जिन्होंने अमेरिका में फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। अप्रैल-मई 2024 के दौरान अमेरिका के विश्वविद्यालयों, व...