नई दिल्ली, मार्च 10 -- गाजा में इजरायल और हमास के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सीजफायर का पहला चरण खत्म हुए हफ्तेभर से ज्यादा हो चुका है और अभी दूसरे चरण के आसार भी नजर नहीं आ रहे। इस बीच रमजान के पाक महीने में इजरायल ने पहले गाजावासियों के लिए राहत-सामग्री वाले ट्रक रोके अब बिजली सप्लाई भी काट दी है। इजरायल के इस कदम की चहुंओर आलोचना हो रही है। इस बीच गाजा युद्धविराम को लेकर अमेरिका और हमास प्रतिनिधियों के बीच गुप्त वार्ता हुई। इस सीक्रेट मीटिंग पर इजरायल भड़क गया है। इजरायल का आरोप है कि मीटिंग में उसे भी सम्मिलित किया जाना चाहिए था। इजरायल की आलोचना से बौखलाए अमेरिका ने दो टूक शब्दों में इजरायल को कहा कि वह उसका एजेंट नहीं है। अमेरिका के बंधक मामलों के विशेष दूत एडम बोहलर ने हमास से गुप्त वार्ता करने पर इज़रायल की नाराजगी को...