नई दिल्ली, जुलाई 29 -- इजरायल ने हमास को युद्धविराम समझौते को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रस्ताव दिया कि अगर हमास फिर से युद्धविराम समझौते को ठुकराता है तो इजरायल गाजा के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगर हमास ने गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के प्रयास को फिर से अस्वीकार किया तो इजरायल गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लेने लगेगा। इस तरह, जेरूसलम इस बातचीत के लिए एक और मौका देने जा रहा है। यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबा पाक दे रहा फिलिस्तीन के विकास का भरोसा, UN में मांगी मेंबरशिप यह भी पढ़ें- चीन में भीषण बाढ़ से तबाही, 34 की मौत; सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए गए 80 हजार रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कुछ मंत्रियों के साथ बैठक में यह प्रस...