नई दिल्ली, मई 1 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच जारी है। इसी बीच खबरें हैं कि बैसरन के अलावा आतंकवादियों के निशाने पर घाटी के कई और स्थान भी थे। इसके अलावा कहा जा रहा है कि आतंकियों ने 22 अप्रैल की तारीख चुनने के पीछे भी खास वजह थी। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकियों ने मंगलवार को हमला कर इसलिए चुना क्योंकि हिंदू धर्म में इस दिन का महत्व है। सेना या सरकार ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर पहलगाम के तीन स्थान थे, जिनमें अरू घाटी और बेताब घाटी शामिल है, लेकिन अन्य दो स्थानों पर कड़ी सुरक्षा होने के चलते बैसरन का चुनाव किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि आतंकियों ने ...