न्यूयॉर्क, सितम्बर 23 -- फिलिस्तीन को कई प्रमुख देशों ने एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी है। जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे प्रमुख देश शामिल हैं। इसी क्रम में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास जैसे आतंकी संगठन और उसके सहयोगी गुटों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने बिना लाग-लपेट के कहा कि हमास को अपने सारे हथियार फिलिस्तीनी प्राधिकरण के हवाले कर देने चाहिए और बिना शर्त आत्मसमर्पण करना चाहिए, क्योंकि गाजा पट्टी में शासन और सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली एकमात्र वैध संस्था फिलिस्तीन राज्य ही है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वि-राज्य समाधान पर विशेष बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोलते हुए अब्बास ने एक एकजुट फिलिस्तीनी राज्य का खाका पेश किया। इसमें एक ही कानून, एक ही वैध सुरक्षा बल होगा और को...