ओटावा, फरवरी 5 -- कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार इजरालियों पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच कनाडा ये कदम उठा सकता है। एक दिन पहले कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कनाडा फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर "कब्जा करने वाले" इजरायलियों पर प्रतिबंध लगाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि कनाडा हमास के नेताओं पर भी प्रतिबंध लगाएगा।  कनाडाई मंत्री के इस बयान से प्रतीत होता है कि ट्रूडो सरकार हमास को खुश करने की कोशिश कर रही है। कनाडा स्थित सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जोली ने कहा कि सरकार इस फैसले पर "तेजी से काम कर रही है।" उनका ये बयान यूक्रेन के दौरान आया है। इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और चल रहे युद्ध से प्रभावित स्थलों का दौरा किया। कनाडाई विदेश मंत्री जोली ने कहा, "हम इजर...