वॉशिंगटन, अक्टूबर 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को एक नई समय सीमा देते हुए कहा कि उसे रविवार शाम तक गाजा के लिए प्रस्तावित शांति समझौते पर सहमत होना होगा और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करता है तो समूह को और अधिक हमलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "रविवार शाम छह बजे (वाशिंगटन, डी.सी. समयानुसार) तक हमास के साथ एक समझौता हो जाना चाहिए। सभी देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। अगर यह आखिरी मौका समझौता नहीं हुआ, तो हमास के खिलाफ ऐसा नर्क टूटेगा कि जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। किसी न किसी तरह मध्य पूर्व में शांति होगी।'' अपनी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ''हमास कई सालों से मध्य पूर्व में एक क्रूर और हिंसक खतरा बना हुआ है। उन्होंने 7 अक्टूबर के नरसंहार के साथ, इजरायल में महिलाओं, बच्...