तेल अवीव, फरवरी 26 -- इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्धविराम में दोनों ओर से कैदियों और बंधकों की अदला-बदली चल रही है। हाल ही में हमास ने इजरायल को चार डेड बॉडी सौंपे थे। इनमें इजरायली महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव भी थे। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी महिला शिरी बिबास का जिक्र कर भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि कैसे हमास ने महिला और उसके बच्चों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। आईडीएफ के मुताबिक, हमास ने शवों को कथित तौर पर गायब करने के लिए डेड बॉडी के साथ क्रूरता भी की। जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई तो सैकड़ों की संख्या में इजरायली सड़कों पर 'सॉरी हम तुम्हें बचा नहीं सके...' कहकर चिल्ला रहे थे और रो रहे थे।परिवार ने नेतन्याहू की जमकर की आलोचना नेतन्याहू को मंगलवार को बिबास परिवार की कड़ी आलोचना झेलनी प...