गाजा, मई 28 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा है कि इजरायली सेना ने हमास के गाजा प्रमुख और संगठन के नेता याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। यह कार्रवाई खान यूनिस के यूरोपीय अस्पताल के पास एक सुरंग में की गई, जहां इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हवाई हमला किया था। नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है। वह हमास के सैन्य विंग का नेतृत्व कर रहा था। यह हमास के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारा अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।" उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गाजा में बंधकों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मोहम्मद सिनवार को इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद सिनवार ने अपने भाई याह्...