गाजा, अक्टूबर 1 -- इजरायल-हमास युद्ध के लगभग दो वर्ष पूरे होने के बीच गाजा के प्रमुख व्यापारियों, अर्थशास्त्रियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक असाधारण पत्र लिखकर युद्ध तत्काल समाप्त करने की अपील की है। यह पहली बार है जब गाजा के अमीर और प्रभावशाली लोग सीधे अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 17 प्रमुख हस्तियों में गाजा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख अयेद अबू रामादान और गाजा सिटी के मेयर याह्या अल-सारराज शामिल हैं। उन्होंने ट्रंप को इजरायल पर दबाव डालने और युद्ध रोकने का आह्वान किया है, जबकि हमास के प्रति अपनी दूरी स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि गाजा की जनता अब युद्ध से थक चुकी है और शांति चाहती है। यह पत्र युद्ध के दौरान गाजा के अमीरों द्वारा पहली बार ट्रंप को सीधे संबोधित ...