मुंबई, जनवरी 7 -- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता पर अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। दरअसल पृथ्वीराज ने एक बयान में यह कहा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किडनैप कर लेंगे। इस बयान पर भाजपा का गुस्सा फूट पड़ा है। इससे पहले पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बयान में कहा था," पचास प्रतिशत टैरिफ के साथ व्यापार बिल्कुल संभव नहीं है। एक तरह से उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार को रोक दिया है, खासकर भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात को। अब सीधा प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता, इसलिए टैरिफ को व्यापार रोकने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया...