हेग, जून 25 -- अक्सर हर चीज का श्रेय लेने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी हमलों के कारण ही 12 दिनों से चली आ रही ईरान-इजरायल जंग रुकी है। उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने का श्रेय लेते हुए कहा कि जब अमेरिकी बमबर्षकों ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर भारी-भरकम बम गिराए, तब यह युद्ध अनिवार्य रूप से बंद हो सका। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी हमलों की वजह से ही दोनों देशों की शत्रुता पर ब्रेक लग सकी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों पक्षों को हुए भारी जान-माल के नुकसान का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले दो सप्ताह के हमलों के दौरान ईरान और इजरायल ने बड़े पैमाने पर अपने लोगों को खोया है और संपत्ति की नुकसान उठाई है। उन्होंने ईरान-इजरायल जंग की तुलना विवादास्पद रूप से 1945 में जापान पर अमेरिकी परमाणु हमलों से की, जिसमें जापान...