गिरडीह, जुलाई 20 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव स्थित मठेश्वरी धाम परिसर स्थित शिव मंदिर स्थानीय क्षेत्र में आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक है बना हुआ है। उक्त मंदिर में अहिल्यापुर, फूलझरिया, लाडूदाह, चितरपोकी सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में भगवान शिव और माता पार्वती का मंदिर है। श्रद्धालु सोमवार व पूर्णिमा में हमेशा मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंचते हैं। मंदिर में श्रावण मास व शिवरात्रि में काफी भीड़ उमड़ती है। मंदिर में हमेशा शादी विवाह का आयोजन किया जाता है। शिवरात्रि के अवसर पर अहिल्यापुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से शिव बारात निकलती है और मठेश्वरी धाम मंदिर पहुंचती है, जहां शिव विवाह का आयोजन किया जाता है। मंदिर का इतिहास : बता दें कि मठेश्वरी धाम मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है। मंदिर से लगभ...