भभुआ, मार्च 11 -- मगध कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक ने पटेल कॉलेज में आयोजित सेमिनार दी जानकारी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में शामिल हुए शिक्षक व छात्र (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सेहत केंद्र, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ एवं जंतु विज्ञान विभाग ने मंगलवार को जैव प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं अनुदानित सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें ए फाइट अगेंस्ट कैंसर नामक बीमारी पर चर्चा की गई। सेमिनार में बनारस हन्दू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जगत कुमार राय तथा मगध कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रिदु शर्मा शामिल हुए। डॉ. शर्मा ने प्रतिभागियों को कैंसर रोग को ले जागरूक किया और अभी तक के शोध में और चिकत्सा में हासिल उपलब्धि की जानकारी को साझा किया। उन्ह...