नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- चीन के एयरपोर्ट पर भारतीयों के साथ बदसलूकी को लेकर भारत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि चीन की सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे से ऐसा ना हो। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने कहा, हमें उम्मीद है कि चीन का प्रशासन हमें आश्वासन देगा कि उनके एयरपोर्ट पर भारतीयों को टारगेट नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी को हिरासत में ले लेना और फिर प्रताड़ित करना बेहद निंदनीय है। पहले भी सरकार ने चीनी प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए थे। बता दें कि चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की एक महिला को हिरासत में ले लिया गया था। चीन ने उसके पासपोर्ट को वैध मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारत ने पने नागरिकों को परामर्श दिया कि वे चीन की यात्रा करते समय या किसी अन्य गंतव्य पर जाने के लिए वहां से गुजरते ...