नई दिल्ली, जून 21 -- महान एयर का एक विमान 256 भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा, जिससे उनके चिंतित परिजनों को काफी राहत मिली है। इन छात्रों में ज्यादातर कश्मीर घाटी से हैं। 'ऑपरेशन सिंधु' के जरिए कुल मिलाकर, लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है। इस संकट के बीच भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने का आश्वासन दिया है। नेपाल ने भारत सरकार से गुहार लगाई थी कि उनके नागरिकों को भी वापस लाने में मदद की जाए। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ साथ नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ आरज़ू राणा देउबा ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम ...