खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी मैदान में आईआईपी सह अखिल भारतीय पान महासंघ के तहत इंकलाब यात्रा सह सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में तांती, ततवा, पान, कोरी व कोली समाज के लोगों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद व मंच संचालन डॉ संजय शर्मा व सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने रविवार को कहा कि पान समाज पुन: आरक्षण प्राप्त कर ही दम लेंगे। वर्त्तमान व पूववर्ती सरकारों ने पान समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है। इसर बार केन्द्र व बिहार सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि लोगों के सपने अधुरे नही ंरहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सम्मान व बराबरी का अवस देना ही असीली इंकलाब है। अब पिछड़े, दलित और वंचित समुदाय राजनीति में अपनी भागीदा...