सिमडेगा, मई 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नगर भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान बचाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सीरिबेला प्रसाद उपस्थित थे। उनके साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक एवं जिला संगठन प्रभारी भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो उपस्थित थे। मौके पर मंच संचालन जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा एवं बिपिन पंकज मिंज ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज जयवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत डेविड तिर्की ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मनोज जायसवाल ने किया। मौके डॉ. सीरिबेला प्रसाद ने कहा कि भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। आ...