नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में मंथन का दौर जारी है। सोमवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती के लिए कई फैसले किए गए। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके लिए सुकून की बात है कि इतना सब होने के बाद भी उनकी पार्टी को 2 पर्सेंट ही कम वोट मिले। गोपाल राय ने वोट शेयर में महज 2 फीसदी अंतर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 43.6 पर्सेंट वोट दिया, भारतीय जनता पार्टी को 45.6 वोट दिया। आम आदमी पार्टी से केवल 2 पर्सेंट ज्यादा वोट भाजपा को मिला, जबकि भाजपा ने दिल्ली के अंदर चुनाव आयोग के नियमों की...