श्रीनगर, अप्रैल 23 -- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले के बाद घाटी में पर्यटकों का पलायन शुरू हो गया है। इसको लेकर सूबे से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरी चिंता और दुख जताया है। इस आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। यह हमला अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसारन वैली में हुआ, जो एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। इस घटना के बाद से बड़े स्तर पर पर्यटक घाटी छोड़ रहे हैं, जिसके चलते श्रीनगर से अन्य शहरों के लिए हवाई और सड़क मार्ग पर भारी भीड़ देखी जा रही है।सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "हमारे मेहमानों का घाटी से पलायन देखकर दिल टूट रहा है, लेकिन हम यह भी समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं।" उन...