पटना, जून 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सीएम फेस पर जारी चर्चा के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि जब साल 2000 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 34 विधायक तब भी वो ही मुख्यमंत्री थे। और फिर 2020 में जब 43 विधायक हैं, तब भी नीतीश ही सीएम हैं। इसलिए आगे भी नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये बात उन्होने एक इंटरव्यू के दौरान बिहार में बीजेपी के पास कोई सीएम फेस होने के सवाल के जवाब में कही। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोकतंत्र में हर पार्टी का योगदान रहा है। नीतीश कुमार बिहार की धरोहर हैं। जब मैं विरोधी दल का नेता था, तब भी नीतीश कुमार को असेट मानता था, और आज भी मानता हूं। उन्होने बिहार के लिए काम किया है। बिहार में आज की तारीख में जो सड़कें हैं, बापू टावर, और बापू सभागार...