देहरादून, जनवरी 6 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गुस्सा उत्तराखंड से देश तक फैल रहा है। दिल्ली में प्रवासियों ने अंकिता को इंसाफ के लिए मार्च निकाला तो पूरे उत्तराखंड में मामले की सीबीआई जांच की मांग हो रही है। यह पूरा मामला तीन साल बाद इसलिए उठा है, क्योंकि पिछले दिनों इस हत्याकांड से जुड़ा एक ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में दावा किया गया कि यह बातचीत पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर के बीच थी। अब इस प्रकरण पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने हत्याकांड पर दुख जताया और कहा कि इसके दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है। अब इस वायरल ऑडियो-वीडियो के बाद यह मामला फिर उठाया जा रहा है। उन्होंने ऑडियो-वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाते हुए प्रश्न किया कि वे दोनों बातचीत में कभी ह...