हरिद्वार, जुलाई 19 -- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हमारे बीच में भी कई कालनेमि घूम रहे है, जिनकी पहचान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ कथित साधु-संत, जो वास्तव में सनातन धर्म के विरोधी हैं, समाज में भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे कालनेमि जैसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार इन पर लगाम लगाने के लिए जो प्रयास कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी कुंभ मेले में गृहस्थ दशनामी गोस्वामी समाज, पंचायती अखाड़ा निरंजनी के साथ ही स्नान करेगा। इससे अखाड़े की गरिमा और एकता को नई मजबूती मिलेगी। यह बातें उन्होंने शनिवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...