बिहारशरीफ, अक्टूबर 7 -- हमारे बीच का हो नेता, तो बने बात और होगा विकास नुक्कड़ पर चुनाव : क्लॉक टावर आनंद पथ बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चुनाव की तरीखों की घोषणा होते ही अब चुनावी चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है। लोग अपनी अपनी तरह से प्रत्याशियों के चेहरे को लेकर चर्चा करने लगे हैं। मंगलवार की सुबह और आनदं पथ क्लॉक टावर के पास ठेला के पास खड़े लोग। युवक मनोहर प्रसाद अपने मोबाइल पर चुनाव का समाचार देखते हुए कहते हैं कि चुनावी बिगुल बज चुका है। अब स्थानीय नेताओं की टर्राने की आवाज भी गुंजने लगेगी। हर किसी को बस चेहरा चमकाना है। विकास को लेकर कोई स्पष्ट विजन नहीं है। इसी बीच उनकी बातों को सुनकर उनके बगल में खड़े मगध कॉलोनी निवासी अबधेश कुमार कहते हैं, यह बात बिल्कुल सोलह आने सच है। नेता तो हमारे बीच का होना चाहिए। ताकि, हम अपनी परेशानियों को वहां तक सह...