नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली में पलूशन ने आतंक मचा रखा है। दिवाली के पहले से शुरू हुआ ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। रोज AQI 400 के पार तक चला जा रहा,हर सांस पर ये जहरीली हवा हावी है। इस बीच मम्मियों के एक ग्रुप ने मोदी सरकार को एक लेटर लिखा है। लेटर में 48 घंटे के अंदर दिल्ली के पलूशन क खिलाफ ऐक्शन लेने को गया है। इन माओं का कहना है कि उके बच्चे बीमार पड़ रहे, खांस रहे और यहां तक कि स्कूल तक मिस कर रहे। इन माताओं की मांग है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 48 घंटों के भीतर वायु प्रदूषण पर सार्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनी जारी करे। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, स्वच्छ हवा के लिए लड़ रही माताओं के एक नेटवर्क 'वॉरियर मॉम्स' (Warrior Moms) ने मंत्रालय को लिखे एक पत्र में मांग की कि इस चेतावनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) और PM2.5 की सीमा...