रांची, जुलाई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। जीईएल चर्च कलीसिया की ओर से गुरुवार को गोस्सनर स्कूल मैदान में 106वीं ऑटोनोमी वर्षगांठ मनाई गई। मुख्य अतिथि मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि जब हमारे पूर्वजों ने कलीसिया का संचालन खुद करने का निर्णय लिया, तब कलीसिया छोटी थी और समस्याएं भी छोटी थीं। लेकिन समय के साथ कलीसिया बढ़ी और इसके साथ समस्याएं भी बढ़ीं। जिस तहर पूर्वजों ने धीरज के साथ और मिलजुल कर कलीसिया का संचालन किया, उसी प्रकार हमें भी वर्तमान समय में कलीसिया का संचालन धीरज के साथ करना है। उन्होंने कहा कि कलीसिया को परमेश्वर ने आत्मिक उन्नति, शैक्षणिक उन्नति, नैतिक उन्नति के उद्देश्य से इस भूखंड में स्थापित किया है। हमें आज अपने योगदान से ईश्वर के उद्देश्यों को सफल करना है। इस दौरान गोस्सनर मीडिल स्कूल, गोस्सनर हाई स्कूल, एलिजबेथ हाई स्...