नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री है जो कि गर्व से कहते हैं कि मैं संविधान की वजह से यहां तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत ही पिछड़े वर्ग और नम्र परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा, मेरे सुप्रीम कोर्ट के जज बनने का पूरा श्रेय हमारे संविधान को जाता है। उन्होंने कहा, अगर मैं खुद के बारे में बताऊं तो मेरा यह सौभाग्य है मेरा जन्म उस पिता के घर में हुआ जो कि डॉ. आंबेडकर के साथ काम करते थे। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले एक योद्धा की सेवा की है। मैं यहां केवल डॉ. आंबेडकर और भारत के संविधान की वजह से पहुंचा हूं। जस्टिस गवई दिल्ली सरकार के आंबेडकर जयंती पर आयोजित पहले मेमोरियल लेक्टर के मौके पर बोल रहे थे। ...