मुंगेर, अगस्त 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राज्य सरकार की 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना अब प्रभावी रूप से लागू हो चुकी है और इसका लाभ लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है। इस योजना की व्यापक जानकारी और लाभार्थियों से सीधे संवाद के उद्देश्य से मंगलवार, 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री का सीधा संवाद हुआ और उन्हें योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। मुंगेर जिले में भी यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित हुआ। लोगों को प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री से संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रभारी मंत्री एवं अधिकारियों ने...