नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर हुई भारत की एयर स्ट्राइक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है। ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने कहा है कि यह पहलगाम हमले में मारे गए हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या पर भारत की प्रतिक्रिया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ ने अंजाम दिया था। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत...