मेरठ, मई 12 -- रविवार को आर्य समाज थापर नगर में स्वदेशी और स्वराज पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। आचार्य सत्यप्रकाश शास्त्री ने देव यज्ञ कराया। यज्ञ में यजमान कृष्ण कुमार वर्मा रहे। गोष्ठी में आर्य समाज थापर नगर के प्रधान राजेश सेठी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महर्षि स्वामी दयानन्द के भाग लेने के प्रत्यक्ष उल्लेख महर्षि स्वामी दयानंद के जीवन चरित्र में प्राप्त नहीं होता। अन्य स्रोतों से यह जानकारी मिलती है की सन 1856 में महाकुंभ में स्वामी पूर्णानंद जिनकी आयु उस समय 108 वर्ष की थी और जो स्वामी विरजानंद के गुरु थे उन्होंने स्वामी को दण्डी विरजानंद के पास जाने और उनसे व्याकरण पढ़ने का आदेश दिया था। स्वामी विरजानंद उस काल में अनेक राजाओं और उस क्षेत्र के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने की प्रेरणा दे रहे थे, स्वामी भी उस काल ...