लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पाटी प्रमुख अखिलेश यादव ने डीएनए के मुद्दे को यदुवंश के अपमान से जोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को इंगित करते उन्हें नसीहत भी दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है अतः ऐसे में आपके द्वारा हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार धार्मिक रूप से भी हमें आहत करता है। एक सामान्य भोला व्यक्ति जो भगवान श्रीकृष्ण ही नहीं बल्कि किसी भी भगवान में विश्वास करता है वो आपकी टिप्पणी को अन्यथा भी ले सकता है। राजनीति करते-करते न अपनी नैतिकता भूलिए और न ही धर्म जैसी संवेदनशील भावना को जाने-अंजाने में ठेस पहुंचाइए। हमने अपने लोगों को समझा दिया....अब इस बात को खत्म समझा जाए अखिलेश ने लिखा कि हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्प...