नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच1बी वीजा के ऊपर लगने वाली फीस को बढ़ाकर भारतीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है। इस वीजा का ज्यादातर उपयोग भारतीय लोग ही करते हैं, ऐसे में विपक्ष भी सरकार पर सवाल उठा रहा है। इसी उठा-पटक के बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को लेकर उन पर तंज कसा है। गोयल ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह (अमेरिका) हमारी टैलेंट से डरते हैं। इसलिए ऐसा कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव पर चर्चा करने के लिए अमेरिका जाने को तैयार केंद्रीय मंत्री मुक्त व्यापार समझौते पर भी बात की। सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में उन्होंने कहा, "दुनिया भर के देश भारत के साथ व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं। वह भारत के साथ अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं। वे अपने संबंध...