नई दिल्ली, जून 1 -- CDS Anil Chauhan Interview: हालिया भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के पहले दिन भारतीय वायुसेना (IAF) को रणनीतिक चूक के कारण लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचा, लेकिन जल्द ही उन गलतियों को सुधारा गया और भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर गहराई तक घुसकर सटीक हमले किए। यह बात भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग के दौरान मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा, "महत्वपूर्ण यह नहीं है कि विमान गिरा, बल्कि यह है कि क्यों गिरा। हमने अपनी रणनीति को समझा, उसे सुधारा और फिर दोबारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया।" यह बयान उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी और रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में दिया। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे को 'पूर्णतया गलत' कर...