हाथरस, जुलाई 10 -- 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत जिला न्यायालय परिसर पौधरोपण -न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय परिसर में बुधवार को रोपे गए पौधे हाथरस। जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को जिला न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम अभियान का के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्वारा फाकस पेंजीना का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रवीन्द्र कुमार एवं अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1, महेन्द्र श्रीवास्तव, अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रशान्त कुमार एवं जनपद के अन्य न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा पौध रोपण किया। इस मौके पर जिला जज ने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों का रहना बहुत ही आवश्यक...