देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर। स्थानीय निजी होटल के सभागार में शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट देवघर एवं इग्नू के शिक्षार्थियों द्वारा संयुक्त रुप से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया। मौके पर प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रधानाध्यापक सह शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक हिमांशु कुमार देव ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में सदैव मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत होते हैं। वे न केवल हमें पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि सही-सही जीवन मूल्यों का भी निर्माण करते हैं। शिक्षक ही वह दीपक हैं, जिसमें स्वयं का जीवन जलाकर विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाशमय बना देते हैं। उन्होंने शिक्षाविद डॉ. सरोज कुमार मिश्र, राम सेवक सिंह गुंजन, शुभेश्वर झा, डॉ. नरेन्द्र नाथ ठाकुर,डॉ. परशुराम तिवारी,अनन्त कुमार सिन्हा, डॉ. भावना भारती, डॉ. विपिन सहित अन्य के उल्लेखनी...