सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जोंस इंग्लिश मीडियम फरसाबेड़ा में सोमवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सदर अस्पताल के नेत्र सहायक पंकज कुमार और प्रजापति मुख्य रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंकज और प्रजापति ने नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित कई अहम जानकारी दी। पंकज ने कहा कि आँखें हमारे जीवन का सबसे अनमोल उपहार हैं। हम अपने शरीर के किसी भी हिस्से के बिना जी सकते हैं। पर दृष्टि के बिना जीवन अधूरा हो जाता है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रशासक विक्टर केरकेट्टा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या राज लक्ष्मी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...