नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ऐसा अनूठा तालमेल देखने को मिल रहा है, जहां महिला क्रिकेट सितारे पुरुष टीम की जीत के लिए हुंकार भर रही हैं। आगामी 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए आधिकारिक प्रसारक जियोस्टार ने एक क्रांतिकारी प्रोमो लॉन्च किया है। इस विज्ञापन की सबसे बड़ी विशेषता इसकी 'रोल रिवर्सल' थीम है, जिसमें भारत की विश्व विजेता महिला क्रिकेटर पुरुष टीम का प्रचार करती नजर आ रही हैं। यह अभियान न केवल खेल के प्रति बदलते नजरिए को दर्शाता है, बल्कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली नई भारतीय टीम के प्रति देश के भरोसे को भी मजबूती देता है। यह भी पढ़ें- WPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-4 बैटर; शोफी डिवाइन का जलवा इस वायरल वीडियो म...