इस्लामाबाद, जुलाई 18 -- पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) को अमेरिका ने विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है। इससे पाकिस्तान भड़क गया है और भारत पर उसके खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि लश्कर और टीआरएफ के बीच कोई भी संबंध नहीं है। हालांकि, दिखावे के लिए पाकिस्तान ने साथ में यह भी कह दिया कि वह आतंकवादी संगठनों के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि वह ऐसी सूची का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान विरोधी माहौल बनाने के लिए कर रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने टीआरएफ को पर हुई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा, ''पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों के प्रति शून्य सहिष्णुता" रखता है, हालांकि, टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा के बीच कोई भी संबंध जमीनी...